Video - पीएम ने अर्थव्यवस्था को लेकर कही यह बात, स्वदेशी पर दिया जोर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बाबा विश्वनाथ की धरती काशी में थे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्व की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रकाश डाला। साथ ही भारत के आर्थिक मजबूती का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पीएम-किसान निधि की 20वीं किस्त जारी की। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी उन्होंने किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं आज अपने व्यापार जगत के भाई-बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं कि जब दुनिया इस प्रकार की अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासी हर पल अब स्वदेशी ही खरीदेंगे। ये महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा