Video - कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन मौके पर राहुल RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर भड़के

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय मुख्यालय का बुधवार को उद्घाटन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत के मंगलवार को सामने आए बयान को लेकर उन्हें निशाने पर ले लिया। राहुल ने कहा, 'मोहन भागवत की यह दुस्साहसिक टिप्पणी कि भारत को 1947 में सच्ची आजादी नहीं मिली, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, प्रत्येक भारतीय नागरिक का अपमान और हमारे संविधान पर हमला है।'

'जब राम मंदिर बना, तब देश को आजादी मिली'

कांग्रेस के नए राष्ट्रीय मुख्यालय में अपनी बात रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरएसएस चीफ के बयान का जिक्र किया। खड़गे बोले, 'RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, जब राम मंदिर बना, तब देश को आजादी मिली।' उन्होंने पीएम पर भी हमला करते हुए कहा कि वहीं नरेंद्र मोदी को लगता है कि जब 2014 में वे प्रधानमंत्री बने, तब देश को आजादी मिली। यह शर्म की बात है।

खड़गे ने कहा कि RSS-BJP के लोगों को आजादी का दिन इसलिए याद नहीं, क्योंकि उन लोगों ने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया। कांग्रेस को आजादी इसलिए याद है, क्योंकि हमारे लोगों ने आजादी के लिए अपनी जान दी, ठोकरें खाईं और घर छोड़े। इसलिए मैं मोहन भागवत जी के बयान की निंदा करता हूं। 

कांग्रेस का नया राष्ट्रीय मुख्यालय अब इस पते पर

अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में 24 अकबर रोड पर मौजूद कांग्रेस मुख्यालय का नया पता अब 'इंदिरा भवन, 9A, कोटला मार्ग, नई दिल्ली' हो गया है। मंगलवार की शाम को कांग्रेस के 24 अकबर रोड के मुख्यालय से पार्टी का झंडा उतारते हुए वहां से संगठन ने अपनी स्मृतियों को समेट कर आगे की राह पकड़ी।

स्वराज भवन से इंदिरा भवन तक

 देश की आजादी की लड़ाई के समय सन 1920 से 1947 तक कांग्रेस का मुख्यालय इलाहाबाद में 'स्वराज भवन' था। आजादी के बाद मुख्यालय इलाहाबाद से दिल्ली आया। सन 1969 में जंतर-मंतर रोड से निकल कर राजेंद्र प्रसाद मार्ग पर आया। इसके बाद सन 1978 से 14 जनवरी 2025 तक 24 अकबर रोड पर मुख्यालय रहा, जो अब इंदिरा भवन, 9A, कोटला मार्ग, नई दिल्ली पर शुरू होने के साथ ही अब अतीत का हिस्सा हो गया है।

इस नए राष्ट्रीय मुख्यालय का शिलान्यास 28 दिसंबर 2009 को कांग्रेस के 125वें स्थापना दिवस पर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुआ था। सोनिया गांधी ने ही 15 जनवरी 2025 बुधवार को इसका उद्घाटन फीता काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया।

#Congress #Indira Bhawan #24 Akbar Road #Swaraj Bhawan #Rahul Gandhi #Sonia Gandhi #Kharge #Priyanka Gandhi #RSS #Mohan Bhagwat #PM #Narendra Modi #PM Modi #Congress National Headquarters Indira Bhawan #Indira Bhawan, 9A, Kotla Marg , New Delhi

#कांग्रेस #इंदिरा भवन #24 अकबर रोड #स्वराज भवन #राहुल गांधी #सोनिया गांधी #खड़गे #प्रियंका गांधी #आरएसएस #मोहन भागवत #पीएम #नरेंद्र मोदी #पीएम मोदी #कांग्रेस राष्ट्रीय मुख्यालय इंदिरा भवन #इंदिरा भवन, 9A, कोटला मार्ग, नई दिल्ली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा