Video - कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन मौके पर राहुल RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर भड़के
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय मुख्यालय का बुधवार को उद्घाटन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत के मंगलवार को सामने आए बयान को लेकर उन्हें निशाने पर ले लिया। राहुल ने कहा, 'मोहन भागवत की यह दुस्साहसिक टिप्पणी कि भारत को 1947 में सच्ची आजादी नहीं मिली, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, प्रत्येक भारतीय नागरिक का अपमान और हमारे संविधान पर हमला है।' 'जब राम मंदिर बना, तब देश को आजादी मिली ' कांग्रेस के नए राष्ट्रीय मुख्यालय में अपनी बात रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरएसएस चीफ के बयान का जिक्र किया। खड़गे बोले, 'RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, जब राम मंदिर बना, तब देश को आजादी मिली।' उन्होंने पीएम पर भी हमला करते हुए कहा कि वहीं नरेंद्र मोदी को लगता है कि जब 2014 में वे प्रधानमंत्री बने, तब देश को आजादी मिली। यह शर्म की बात है। खड़गे ने कहा कि RSS-BJP के लोगों को आजादी का दिन इसलिए याद नहीं, क्योंकि उन लोगों...