दिल्ली की CM ने अपनी चेयर के बगल रखवायी खाली कुर्सी, यह है इसका मतलब

 

नई दिल्‍ली। दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर बीती 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने सोमवार को सीएम ऑफिस में अपना कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया। उन्होंने सीएम ऑफिस में अपनी चेयर के बगल में एक और कुर्सी रखवायी। यह कुर्सी उन्होंने निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए रखवायी है। आतिशी का कहना है कि वह 'भरत जी' की तरह इस कुर्सी को बगल में रखकर दिल्ली का शासन चलाएंगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने मीडिया से कहा, 'आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी, जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम  14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊं रख कर अयोध्या का शासन सम्भाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊंगी…।'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा