नवयुग कन्या महाविद्यालय : मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बताई वोट की कीमत

 


लखनऊ। 'कोई मतदाता ना छूटे' इस उद्देश्य से तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के निर्देशानुसार नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर द्वारा राजेंद्र नगर वार्ड 90 को गोद लेने का निर्णय लिया गया। उसी के तहत 8 मई को एनसीसी कैडेट्स ने वार्ड में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा स्वीप संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान हेतु राजेंद्र नगर वार्ड के अंतर्गत भाग संख्या 153 से 157 तक के  मतदाताओं के घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि 20 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान अवश्य करें, क्योंकि प्रत्येक वोट की कीमत होती है। सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से ही देश सही मायने में विकास की ओर उन्मुख हो सकता है।

मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई की वार्ड के भाग संख्या 153 से 157 तक में लगभग 5000 मतदाता हैं जो दीनदयाल मार्ग, दुगांवा, विधायक निवास, यूपीआईएल तथा महाविद्यालय के आसपास के इलाकों के निवासी हैं। आज के जागरूकता अभियान में कैडेट पलक गुप्ता, नैंसी विश्वकर्मा, महक सिंह, शिप्रा गौतम, ज्योति राजपूत, रेशमा कुमारी, माया यादव, साक्षी सोनकर, सोनल सिंह, शिवानी वर्मा, आयुषी शर्मा, शिवानी पाल और सरिका पटेल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा स्वीप संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में दिसंबर 2023 से लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत  पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली सजावट, 18 वर्ष से ऊपर की समस्त छात्राओं का 'नव मतदाता पंजीकरण' , संभाषण प्रतियोगिता, जाति धर्म और लालच के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की 'मतदाता शपथ', कार्यशाला का आयोजन जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के वीडियो द्वारा वोटर हेल्पलाइन, वोटर पोर्टल के माध्यम से मतदान संबंधी जरूरी जानकारी , रैली के माध्यम से महाविद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में जन सामान्य को 20 मई को होने वाले मतदान में बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करके सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भूमिका का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया गया। संकल्प पत्र भरवाये गए और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से छात्राओं के साथ-साथ परिवारजनों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। युवा संसद का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्राओं ने बेबाकी से आगामी चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बेरोजगारी, आरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, महिला अधिकार, नेताओं के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता पर अपनी बात रखी, लखनऊ के चारबाग मेट्रो स्टेशन पर भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी 'मतदाता जागरूकता संबंधी गीत' के माध्यम से भी जन सामान्य से वोट करने की अपील की, जिसका प्रसारण लखनऊ दूरदर्शन द्वारा भी किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा स्वीप संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी द्वारा निरंतर छात्राओं के सहयोग से 'पहले मतदान फिर जलपान' तथा 'प्रत्येक वोट की कीमत होती है',  का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा