एक्सीलिया स्कूल में बच्चों ने मनाया कामयाबी का जश्न

लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं और 10वीं के परिणाम आते ही बच्चों ने एक्सीलिया स्कूल में आकर अपनी कामयाबी का जश्न मनाया। परीक्षा में बैठे सभी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली। एक्सीलिया स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा शिवानी मौर्या और 10वीं के छात्र विश्वेश मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। शिक्षकों ने उन्हें बेहतर भविष्य के शुभकामनाएं दीं। 12वीं की छात्रा शिवानी मौर्या ने 92.2%, ओजस सिंह और दीपा ममतानी ने 90% अंक अर्जित किए। वहीं 10वीं में विश्वेश मिश्रा ने 95%, अर्नव तिवारी ने 93% और आयुषी शाक्य ने 92% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दूबे, मार्गदर्शक डॉ. एसके मिश्रा, श्रीमती रोली पाण्डे समेत अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा