वासन्तिक नवरात्र नौ अप्रैल से, जानिए कलश स्थापना और रामनवमी होगी कब
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ होने वाले वासन्तिक नवरात्र के साथ ही भारतीय नव वर्ष का आरम्भ हो जाएगा।
नवरात्र कब से कब तक — इस वर्ष का नवरात्र मंगलवार 09 अप्रैल से लेकर बुधवार 17 अप्रैल तक पूरे 09 दिनों का है। इसमें माता का आगमन घोड़े पर होगा।
कलश स्थापन — प्रतिपदा के वैधृति योग से युक्त होने के कारण कलश स्थापन का कार्य अभिजीत मुहूर्त में लखनऊ में दिन के 11:16 बजे से 12:04 बजे के मध्य किया जाएगा।
श्री राम नवमी — हवन आदि के लिए बुधवार 17 अप्रैल को सूर्योदय से सायं 05:21 बजे तक का समय शुभ रहेगा। इसी दिन रामनवमी भी होगी।
नव संवत् का आरम्भ — चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही 'काल' नामक नये विक्रम संवत् एवं भारतीय नव वर्ष का आरंभ होगा।
इस संवत्सर के राजा मंगल होंगे। जिसके फलस्वरूप जनक्षय, अग्नि भय और राजाओं में विग्रह तथा प्रजा को व्याधि से कष्ट होगा। अल्प वर्षा का योग है।
मन्त्री शनि — लोग विनय से रहित होंगे, खाद्यान्न महंगे होंगे।
- पंडित शक्तिधर त्रिपाठी, शक्ति ज्योतिष केन्द्र, लखनऊ (यूपी)
मोबाइल नंबर -
+91 9450 422 853


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें