अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कह दी यह बात


नई दिल्ली। दिल्ली में आंदोलन के दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के करीब रहकर सुर्खियों में आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अन्ना हजारे इन दिनों महाराष्ट्र के अहमद नगर में हैं। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों की वजह हुई है।

गुरुवार को देर शाम प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। उन पर कार्रवाई पर अन्ना हजारे का कहना है, ‘मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि अरविंद केजरीवाल, जो मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं। अपने ही कर्मों की वजह से उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है।’

दिल्ली में आंदोलन के दौरान अन्ना हजारे के करीब रहकर केजरीवाल, मनीष  सिसौदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह आदि खुर्खियों में आ गए थे। अन्ना हजारे एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, सरकारी पारदर्शिता बढ़ाने और सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की जांच करने और दंडित करने के लिए आंदोलनों का नेतृत्व किया। जमीनी स्तर के आंदोलनों को संगठित करने और प्रोत्साहित करने के अलावा अन्ना हजारे ने अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अक्सर भूख हड़तालें करके देश-दुनिया का ध्यान विभिन्न समस्याओं की तरफ खींचा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा