नवयुग कन्या महाविद्यालय : पूर्व छात्राएं मिलीं और कॉलेज के दिनों को याद कर हो गईं भावुक
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में 10 मार्च को पूर्व छात्र संघ स्मृतिका द्वारा पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की। महाविद्यालय के प्रथम बैच 1963 की छात्रा प्रोफेसर उषा सिन्हा, 1987 बैच की वंदना गुप्ता, 1989 से मुक्ता व नेहा, 1990 बैच की शर्मिला सिंह, अभिलाषा, डॉ. लीना, 1996 से लता तिवारी, 2001 बैच की दीप्ति, निधि व दीपा समेत बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का आरंभ 1990 की छात्रा सुश्री अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना के मनमोहक नृत्य से हुआ। तत्पश्चात वर्तमान छात्राओं अंजलि, वर्षा, कीर्ति, प्रियंका, शुभांगी, साक्षी त्रिवेदी, जिया थापा तथा साक्षी सोनकर ने होली नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को उत्सव में परिवर्तित कर दिया।
प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि यहां की पढ़ी हुई छात्राएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जहां भी कार्यरत हैं, वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन महाविद्यालय की दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रा मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए महाविद्यालय के अनुशासन और यहां से प्राप्त नैतिक मूल्यों को स्मरण किया। अपनी सभी अध्यापिकाओं के स्नेह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। प्रोफेसर उषा सिन्हा ने अपने संस्मरण सुनाते हुए विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए अपने जीवन में प्राप्त उपलब्धियां के लिए महाविद्यालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
महाविद्यालय की पूर्व छात्र एवं मनोविज्ञान की प्रवक्ता डॉक्टर सुनीता द्विवेदी ने स्मार्ट क्लास रूम के लिए लैपटॉप तथा पुस्तकालय के लिए एक रेफ्रिजरेटर प्रदान किया।
कार्यक्रम संयोजन समिति में महाविद्यालय में कार्यरत पूर्व छात्रा डॉ. आभा दुबे, प्रोफेसर अर्चना, श्रीमती रजनी सक्सेना, रिचा पांडे, लता तिवारी, अर्चना सरकार और रितिका शुक्ला का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्राओं ने कॉलेज के दिनों के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया।
विभिन्न प्रकार के फन गेम्स, म्यूजिकल चेयर आदि खिलाए गए जिसमें सभी ने खूब उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर कुछ पूर्व छात्राओं द्वारा मधुबनी पेंटिंग, कुर्ती और हैंडमेड इयररिंग्स आदि के स्टाल भी लगाए गए।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें