शिक्षण कौशल दक्षता का आधार है सॉफ्ट कम्युनिकेशन स्किल्स : डॉ. शालिनी मेहता
रांची। रांची विमेंस कॉलेज के बीएड विभाग और महिंद्रा ग्रुप से संबंधित नन्दी फाउंडेशन, चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में 'सॉफ्ट कम्युनिकेशन स्किल्स' विषयक कार्यशाला का आयोजन साइंस ब्लॉक के सेमिनार हॉल में किया।
इस अवसर पर बीएड विभाग की कॉर्डिनेटर डॉ. शालिनी मेहता ने कहा कि बीएड प्रशिक्षु छात्राओं में सॉफ्ट कम्युनिकेशन स्किल्स के विकास से शिक्षण कौशल में दक्षता आती है। यह आधुनिक शिक्षा पद्धति के लिए आवश्यक है। रिसोर्स पर्सन मेरी मनीषा लकड़ा ने कम्युनिकेशन स्किल्स और वर्क प्लेस स्किल्स पर विस्तार से चर्चा कर समूह संप्रेषण के विभिन्न आयामों से बी.एड. और एम.ए. इन एजुकेशन के छात्राओं को अवगत कराया। कार्यशाला में बीएड विभाग के प्राध्यापकों सहित बी.एड. और एम.ए.एजुकेशन की छात्राएं उपस्थित रहीं।
इससे पहले कार्यशाला के उद्घाटन-सह-परिचय सत्र में बी.एड. तथा एम.ए. इन एजुकेशन के सभी छात्राओं के परिचय के पश्चात प्रशिक्षु छात्रा स्वाति कुल्लू ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. लिली बनर्जी साइंस ब्लॉक, प्रशिक्षु छात्रा अनुपा ने डॉ. शालिनी मेहता कॉर्डिनेटर, बीएड विभाग एवं एम.ए. एजुकेशन की छात्रा कंचन कुमारी ने नंदी फाउंडेशन चेन्नई के रिसोर्स पर्सन मेरी मनीषा लकड़ा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें