पूर्वोत्तर का यह राज्य अयोध्या में बनाएगा अपना भवन, स्थापित करेगा राज्य का चिह्न

अयोध्या/लखनऊ। रामनगरी में पहुंचकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किया। इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी साथ में थे। दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि अयोध्या में अरुणाचल प्रदेश भवन बनाने के लिए उन्होंन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर जमीन मांगी है। अयोध्या में अरुणाचल भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां बनाए जाने वाले भवन में अरुणाचल प्रदेश का प्रतीक चिह्न स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि 500 साल बाद भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। अब देश में राम राज्य आ गया है। इससे पहले अयोध्या पहुंचने पर उनका वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। यहां पर भाजपा नेताओं ने भी मुख्यमंत्री का जबरदस्त स्वागत किया। मेहमानों के लिए सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। रामलला का दर्शन पूजन करने के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि वहां मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा