केंद्र से बंगाल का हिस्सा नहीं मिलने पर धरने पर बैठी ममता भड़कीं

  • तृणमूल कांग्रेस सरकार 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के खाते में 21 फरवरी तक भेजेगी राशि

कोलकाता/नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार से बुरी तरह नाराज हैं। ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए राज्य के बकाया का भुगतान नहीं कर रही है।

हजारों करोड़ों रुपये के बकाया भुगतान की मांग को लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता ने कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। मुख्यमंत्री के साथ धरने में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'बंगाल भीख नहीं मांगेगा।' उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार अपनी तरफ से मनरेगा श्रमिकों के खाते में धन अंतरित करेगी।

बीती 2 फरवरी से केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार 3 फरवरी को भी ममता रात में भी धरने पर बैठीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हम 21 फरवरी तक बंगाल में 21 लाख ऐसे मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धन अंतरित करेंगे, जिन्हें भुगतान नहीं किया गया है।'



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा