सिद्धू मूसेवाला के भाई का जन्म शीघ्र, परिवार कर रहा नये सदस्‍य का इंतजार

 

सन 2022 में गोलियों से छलनी कर दिये गये मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से जल्‍द एक अच्‍छी खबर मिलने वाली है। सिद्धू मूसेवाला का परिवार उनके भाई के जन्‍म का इंतजार कर रहा है। उनके चाचा चमकौर सिंह ने अपनी भाभी के शीघ्र मां बनने की खबर की पुष्टि की है। 

सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। जानकारी के अनुसार सिधू मूसेवाल की मां जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह का कहना है कि परिवार में नया सदस्‍य अगले महीने हम सभी को खुशियां देने के लिए आ सकता है। 

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर अगले महीने बच्चे काे जन्म देंगी। वे आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बनेंगी। मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों से पिछले कुछ समय से मिलने से बचते रहे थे। अभी वे सार्वजनिक तौर पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा