मुजफ्फरपुर की ऋचा नेशनल यूथ फेस्टिवल में करेंगी प्रतिनिधित्व
मुजफ्फरपुर (बिहार)। ओडिशा के बरहमपुर विश्वविद्यालय में आयोजित ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल 2024 की अंतर विश्वविद्यालय कार्टून प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की ऋचा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब वह नेशनल यूथ फेस्टिवल में ईस्ट जोन दो अन्य सदस्यों के साथ प्रतिनिधित्व करेंगी।
ऋचा एलएस कॉलेज के इतिहास प्रतिष्ठा अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उनका चयन बीते महीने रामेश्वर सिंह कॉलेज में आयोजित अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में हुआ था। जहां प्रथम स्थान लाकर उसने इस जोन की प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की थी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। उसने बताया कि पेंटिंग की प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिल पाने के कारण अपने शिक्षक की प्रेरणा से कार्टून की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वह बताती है कि एक पखवाड़े के प्रयास का प्रतिफल है। इस सफलता के लिए सभी ने उसे बधाई दी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें