सियासत में अब अपनी पार्टी लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य बढ़ेंगे आगे, झंडा और नाम सामने आया
लखनऊ। मधुरेन्द्र श्रीवास्तव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य अब सियासत में अपनी पार्टी लेकर आगे बढ़ेंगे। उनकी नई पार्टी का नाम और झंडा सामने आ गया है। चर्चा है कि मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने समर्थकों और चाहने वालों के बीच 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' (आरएसएसपी) के नाम से दल लाॅन्च करते हुए अगले लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने जा रहे हैं।
सन 2017 में भारतीय जनता पार्टी की यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भगवा खेमे में आये मौर्य योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गए थे। मौर्य ने मार्च 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ दी थी। अखिलेश यादव की पार्टी सपा में शामिल होकर उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा पर हार गए। इसके कुछ महीनों बाद अखिलेश ने मौर्य को विधान परिषद में भेजा। सपा का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया गया।
सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ महीनों से सनातन धर्म को लेकर काफी आक्रामक बयान दे रहे थे। उनके समर्थकों ने राम चरित मानस के पन्नों को जलाया भी। मौर्य की धर्म संबंधी तीखी बयानबाजी पर सपा नेताओं ने भी आपत्ति की किंतु मौर्य रुके नहीं। अखिलेश यादव की पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) केंद्रित राजनीति के बीच मौर्य की सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी को सपा नेता अपने लिए परेशानी का कारण मानने लगे थे।
इसी बीच मौर्य के अपनी पार्टी बनाने की जानकारी सामने आने के बाद यूपी का सियासी माहौल काफी गर्म हो गया है। फिलहाल अब सबकी नजरें मौर्य के अपनी पार्टी बनाने और फिर उसको लेकर की जाने वाली भविष्य की सियासत पर टिक गई हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें