राहुल ने किसानों के हालात पर जताई चिंता, 14 लाख करोड़ माफ करने पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर निकले राहुल गांधी आम आदमी के मुद्दों को जोर-जोर से उठा रहे हैं। झारखंड में अपनी यात्रा को लेकर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के हालात पर चिंता जताई।
उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि उद्योगपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये को माफ किया जा सकता है तो किसानों का क्यों नहीं?
राहुल गांधी ने इस दौरान अडाणी को लेकर भी सवाल उठाए और केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि सारी की सारी व्यवस्था सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है। राहुल ने आरोप लगाया कि पूरा ढांचा एक व्यक्ति की मदद के लिए चलाया जा रहा है।
#Rahul #Nyayatra #BharatJodonyayatra #RahulGandhi #Congress #Ranchi #Jharkhand #Adani #PM #Modi #ModiGovernment #BJP #Industrialists #Debt #Farmers
#राहुल #न्याय यात्रा #भारत जोड़ो न्याय यात्रा #राहुल गांधी #कांग्रेस #रांची #झारखंड #अदानी #पीएम #मोदी #मोदी सरकार #भाजपा #उद्योगपति #कर्ज #किसान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें