कालाराम मंदिर से प्रधानमंत्री की राम भक्ति
त्रेता युग में श्रीहरि के अवतार प्रभु श्री राम ने अयोध्या से वनवास के लिए प्रस्थान करने के दौरान कुछ समय पंचवटी में व्यतीत किया था। पंचवटी में माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रहने के दौरान सीता हरण की कथा सभी राम भक्तों को आज भी भाव विह्वल कर देती है।
पंचवटी के इसी क्षेत्र में बने (अब महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र) कालाराम मंदिर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। यहां से उन्होंने समस्त देशवासियों से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक देश के मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ सफाई करने का पुनः आह्वान किया। इस दिन तक देश के समस्त मंदिरों में साफ सफाई करने के अनुरोध के साथ कालाराम मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री ने स्वयं सफाई कर रामभक्ति की अभिव्यंजना की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें