एक्सीलिया में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल ने देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और पैरा बैडमिंटन टीम के प्रमुख राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई, जिन्हें इस वर्ष प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका दुबे ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं में जोश भरा। 

इस यादगार दिन पर बच्चों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने उत्सव में चार चांद लगा दिए और सभी को मोह लिया। इस अवसर पर ईएमसीसी (एक्सीलिया माई कैरियर केयर) कार्यक्रम की निदेशक श्रीमती शालिनी पाठक, निरीक्षण प्रमुख श्रीमती रोली पाण्डे, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पाण्डे, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा