बॉबी देओल के सामने आये खतरनाक लुक ने सिने प्रेमियों को चौंकाया

 

दक्षिण भारत की एक फिल्‍म के लिए सामने आये बॉबी देओल के लुक ने सिने प्रेमियों को चौंका दिया है। फिल्‍म के प्रोमो के जरिये बॉबी देओल का यह खतरनाक लुक साामनेे आया है। 

साउथ फिल्म 'कंगुवा' में सूर्या लीड रोल में हैं। सूर्या और दिशा पटानी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शिव ने किया है। इसी फिल्‍म में बॉबी देओल दमदार भूमिका में हैं। सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' के निर्माताओं ने विलेन के रोल का बॉबी देओल का फर्स्ट लुक जारी किया है।

बॉबी देओल के जन्मदिन पर दमदार रूप में उनका जो जबरदस्त फर्स्ट लुक निर्माताओं ने शेयर किया है, वह फर्स्ट लुक फिल्म के काफी रोमांचक होने का संकेत दे रहा है। इसका पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'निर्दयी, ताकतवर, यादगार... अविस्मरणीय... हमारे 'उधीरन' बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा