टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग निकाह करने वाले शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से की शादी

 

भारत की टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा से निकाह करने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब एक और विवाह करने के बाद सुर्खियों में हैं। शोएब ने अब पाकिस्‍तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह किया है। उन्‍होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से निकाह की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

इसी के साथ अब सवाल उठ गया है कि क्‍या  सानिया और शोएब का रिश्ता खत्‍म हो गया है? लोग इस निकाह की तस्‍वीरों को पोस्ट करने के जवाब में इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। फिलहाल शोएब और सना के निकाह की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ सानिया के फैंस काफी चिंता जता रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब ने अपनी तीसरी शादी की खबर इंस्टाग्राम के जरिए भी फैंस को दी है। शोएब ने कहा है कि उन्होंने सना जावेद से शादी कर ली है।

करीब 41 वर्षीय शोएब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 20-20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। वह दुनिया भर की विभिन्न 20-20 लीगों में 10 से अधिक टीमों के लिए नियमित रूप से खेलते हैं।

सानिया ने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी थीं शोएब की तस्वीरें 

वैसे शोएब और सानिया के बीच रिलेशनशिप खत्‍म होने की खबरें उस समय तेज हो गई थीं, जब सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शोएब के साथ तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शोएब का निकाह सन 2010 में हुआ था। सानिया से दूसरी शादी करने से पहले शोएब का आयशा सिद्दीकी से तलाक हो चुका था। दिलचस्‍प यह भी है कि शोएब से निकाह करने वाली सानिया की भी सोहराब मिर्जा नामक युवक से सगाई हो चुकी थी। सगाई के बाद सानिया ने सोहराब के बजाय शोएब से निकाह कर लिया। इस दंपति के एक पुत्र भी है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा