नवयुग कन्या महाविद्यालय : मताधिकार को लेकर किया जागरूक


लखनऊ। राजधानी स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को सभी को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा वोटरों ने संवाद कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण कराया।

इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष होकर धर्म, जाति और किसी भी भेदभाव से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य ने कहा कि सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से देश सही मायने में विकास की और उन्मुख हो सकता है। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने कैडेट्स को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 25 जनवरी को नव मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए पंजीकरण हेतु अवगत कराया गया। उनको इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि प्रत्येक मत की कीमत होती है, इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी नागरिकों को सभी चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा