रामलला का दर्शन सुख पाने को बिग बी बने अयोध्‍यावासी


अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय नजदीक आने के साथ ही रामनगरी के प्रति सनातनधर्मियों का अनुराग यहां के लिए बढ़ने लगा है। देश-दुनिया के श्रद्धालु तो यहां दर्शन के लिए पहुंच ही रहे हैं, यहां की पवित्र भूमि पर बस जाने के लिए अन्‍य लोग भी लालायित हैं। ऐसी ही शख्‍सि‍यतों में एक नाम महानायक अमिताभ बच्‍चन का भी है। 

बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्‍चन अयोध्‍या में जमीन खरीद कर बंगला बनाने जा रहे हैं। उन्‍होंने यहां साढ़े चौदह करोड़ रुपये की जमीन खरीद कर अपना आशियाना बनाने का निर्णय लिया है। अयोध्या में निवेश के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, 'इस शहर के लिए मेरे दिल में एक विशेष स्थान है।'  

अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। इस समारोह से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जमीन खरीदी है। बिग बी इस जगह पर घर बनाने जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा 'होबल' के जरिये अयोध्या में सेवेन स्टार वाले एन्क्लेव 'द सरयू' में एक प्लॉट खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार बिग बी यहां 10 हजार वर्ग फीट का घर बनाने जा रहे हैं। इस प्लॉट की कीमत 14.50 करोड़ रुपये है। 

होबल के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, 'मैं सरयू के प्रथम नागरिक के रूप में अमिताभ बच्चन का स्वागत करता हूं। सन 2028 तक पूरी होने वाली यह परियोजना राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आधे घंटे की दूरी पर है। इस एन्क्लेव में ब्रुकफील्ड ग्रुप का लीला पैलेस होटल और रिसॉर्ट्स के साथ पार्टनरशिप में एक फाइव स्टार पैलेस होटल भी होगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा