खग्रास चन्द्र ग्रहण शनिवार को, जानिये किस राशि पर क्या होगा असर

 


अश्विन मास की पूर्णिमा, शनिवार को अर्द्ध रात्रि के बाद चंद्र ग्रहण लगेगा जो लगभग पूरे भारत में दृश्य मान होगा।शनिवार 28/29 अक्टूबर की रात को 01:05 बजे से ग्रहण का स्पर्श आरम्भ होगा और एक घण्टा 20 मिनट के बाद रात्रि 02:24 बजे मोक्ष हो जाएगा।

ग्रहण से आठ घण्टे पूर्व ही सूतक लग जाता है। सूतक से लेकर ग्रहण काल तक में कुछ भी खाना, पीना, सोना और अनावश्यक कोलाहल करना आदि वर्जित किया गया है किन्तु बालक, वृद्ध और रोगी के लिए ऐसा नहीं है। उक्त समय में मन्दिर के कपाट बंद कर दिये जाते हैं। खाने पीने की सामग्री में तुलसी पत्र या कुश डाल देने का विधान बताया गया है। ग्रहण को देखना भी अशुभ होता है।

इस अवधि में गर्भवती महिलाओं का नींद में सोना होने वाले बच्चे के लिए अनिष्टकारी होता है ।

ग्रहण काल में किए गये पाठ, मन्त्र जाप आदि का सहस्त्र गुना फल होता है। मोक्ष के उपरान्त स्नान अति आवश्यक होता है।

शक्ति ज्योतिष केंद्र लखनऊ के संस्थापक पण्डित शक्तिधर त्रिपाठी के अनुसार विभिन्न राशि के लोगों के लिए चन्द्र  ग्रहण का फल इस प्रकार होगा —

मेष — घात

वृष — हानि 

मिथुन — लाभ 

कर्क — सुख 

सिंह — मानहानि 

कन्या — अति कष्ट 

तुला — स्त्री पीड़ा 

बृश्चिक — सौख्य 

धनु — चिन्ता

मकर — व्यथा 

कुम्भ — श्री प्राप्ति 

मीन — क्षति 

  • पण्डित शक्तिधर त्रिपाठी, शक्ति ज्योतिष केन्द्र, लखनऊ (यूपी)

मोबाइल नंबर +91- 9450 422 853

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा