जम्मू-कश्मीर : शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमले में एक की मौत, सुरक्षा बलों पर भी ग्रेनेड से हमला
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब के बाग में काम कर रहे दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला करने के कुछ घंटों के भीतर इसी जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड फेंकने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गोली मारे गए दोनों भाइयों में एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे भाई का इलाज हो रहा है। कश्मीरी पंडितों पर घाटी में एक और हमले की इस घटना की उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने निंदा करते हुए कहा कि बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।
शोपियां में मंगलवार को दिन में कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में लगे पुलिस और सुरक्षा बलों पर देर शाम ग्रेनेड से हमला किया गया। गोली मारने की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। अंधेरे के कारण आतंकवादी वहां से भाग निकले। सर्च ऑपरेशन चला रहे पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
घाटी में फिर कश्मीरी पंडितों पर हमला
जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हमला शोपियां के छोटापोरा इलाके में किया गया। यहां एक सेब के बाग में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके भाई पिंटू बुरी तरह से घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर सेना और पुलिस ने छानबीन शुरू की।
पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया: रैना
घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जम्मू और कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया। उन्होंने दो कश्मीरी हिंदू भाइयों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में खूनखराबा चाहता है।पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं। आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जाएगा।
राज्यपाल घायल से अस्पताल में मिले
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शोपियां आतंकी हमले में घायल हुए पीतांबर नाथ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए श्रीनगर के सेना अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं सुनील कुमार के परिवार के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। यह हमला सभी की ओर से कड़ी निंदा का पात्र है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें