कश्मीरी पंडितों पर हमले से गुस्साए पंडितों ने किया प्रदर्शन, आतंकी आदिल का घर होगा कुर्क, पिता और तीन भाई गिरफ्तार
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी हमले के बाद गुस्साए पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार से सुरक्षा की मांग के साथ सुरक्षित स्थानों पर तैनाती की भी मांग कर रहे हैं। इस बीच शोपियां आतंकी हमले के एक आरोपी आदिल अहमद वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुरू कर दी है। आदिल के पिता और तीन भाइयों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर में भी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने समुदाय के एक अन्य सदस्य की हत्या के बाद घाटी से स्थानांतरित करने की सरकार से मांग की। कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर उनमें भारी नाराजगी है।
यह है मामला
शोपियां में मंगलवार को सेब के बाग में मौजूद कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। सुनील के भाई को भी गोली मारी थी। भाई पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार जारी है। कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला करने के कुछ घंटों के भीतर शोपियां में ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बल आदिल वानी के घर तक पहुंच गए थे।
सुनील की हत्या में आदिल शामिल था, तलाशी में घर से गोला-बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन का कहना है कि आतंकवादी आदिल अहमद वानी शोपियां में सुनील कुमार भट की हत्या में शामिल पाया गया है। कुटपोरा में वानी के घर की तलाशी के दौरान उसने ग्रेनेड फेंका। तलाशी में उसके घर में एक ठिकाना मिला, जहां से एक एके-47 राइफल सहित हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। उसको पनाह देने के आरोप में आदिल अहमद वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसे शरण देने के आरोप में उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें