बीजेपी ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस, मुख्यमंत्री मौन मार्च में शामिल हुए
लखनऊ नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में रविवार को विभाजन के दर्द को याद करने के लिए विभाजन विभीषिका दिवस मनाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री और अन्य लोग शामिल हुए। यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी विभाजन विभीषिका दिवस मनाया।
लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक आदि ने लोक भवन से जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक आयोजित पैदल मौन मार्च में सम्मिलित होकर बलिदान हुए हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इस अवसर पर जन-जन तक भारत विभाजन की दुःखद स्मृतियों को पहुंचाने हेतु लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
बीजेपी के विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन में देशभर में मौन मार्च निकाले गए। दिल्ली के जंतर मंतर से निकले मौन मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। मौन मार्च में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सभी नेता और कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर मौन मार्च में निश्चित स्थान तक गए।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें