केसीआर पटना पहुंच कर लालू-नीतीश से मिले, सियासी पारा हुआ गर्म

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं से देश के सियासी हालात पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने की चर्चा 
  • पटना में कार्यक्रम में सीएम केसीआर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव संग गलवान के शहीद सैनिकों व हैदराबाद के श्रमिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में राजनीति के धुरंधरों की मुलाकात से बुधवार को सियासी पारा गर्म रहा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बिहार पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। फिर वह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिले। सभी नेताओं के साथ उनकी सियासी मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

इससे पहले पटना में एक कार्यक्रम में दोनों राज्यों के नेताओं ने गलवान घाटी के शहीद सैनिकों और बिहार के श्रमिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों और हाल ही में एक आग दुर्घटना में तेलंगाना में मारे गए बिहार के 12 श्रमिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की।

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वागत किया। अपने सभी कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री केसीआर पटना साहिब भी गए। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्म स्थान पर जाकर माथा टेका।

वहां से सभी नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि गलवान घाटी में 15 जून 2000 को चीन से एक झड़प में करीब 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तय कर लिया था कि शहीदों के परिवार को 11.11लाख रुपये का अनुग्रह योगदान देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25.25 लाख रुपये का अनुग्रह योगदान भी दिया जाएगा। 

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और तेलंगाना की सरकार सभी परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री केसीआर ने कार्यक्रम में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के परिवारों के अलावा हाल ही में हैदराबाद में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को भी सम्मानित किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा