पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला: एक विधायक-एक पेंशन स्कीम लागू


नई दिल्ली। पंजाब में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए एक विधायक-एक पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ एक कार्यकाल की पेंशन ही मिलेगी। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब जनता के टैक्स का पैसा नेताओं पर खर्च नहीं होगा। जनता के पैसे से जनता को ही सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज से लागू एक विधायक-एक पेंशन स्कीम महान स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र नायकों के सपनों को साकार करने के लिए आम आदमी सरकार की एक विनम्र सी पहल है। उन्होंने कहा कि लोगों का पैसा लोक कल्याण के लिए लगाने की बजाय इन नेताओं को कई-कई पेंशन देने पर बर्बाद किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा