अनुराग ठाकुर बोले, आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी और ‘बेवड़ी सरकार’, शराब घोटाले के आरोपी नंबर वन हैं सिसौदिया
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर दागे सवाल
- मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, शराब घोटाले के किंगपिन हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की सरकार को रेवड़ी और ‘बेवड़ी सरकार’ करार देते हुए केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उन्होंने शनिवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को भी निशाने लिया। कहा कि उन्होंने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के आरोपी नंबर वन हैं मनीष सिसोदिया लेकिन भ्रष्टाचार के किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उनके साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी भी थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि शराब माफियाओं को बगैर कैबिनेट की अनुमति के 144 करोड़ रुपये क्यों वापिस किये गये? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार आज देश और दुनिया तक पहुंच रहा है। शराब घोटाले के बाद मनीष सिसोदिया आज पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब भी नहीं दे पा रहे थे। अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं?, यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।
शराब नीति ठीक थी तो वापस क्यों ली
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनीष सिसौदिया और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली। अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली?, आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोर को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें