प्रधानमंत्री ने कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिलकर उन्हें सराहा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के भारतीय दल के खिलाड़ी मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाडियों को सराहा। उन्होंने महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों की विशेष रूप से सराहना की। उनका जोश बढ़ाया। भारतीय हॉकी टीम, बैडमिंटन टीम, कुश्ती टीम सहित सभी से खुद जाकर मुलाकात की। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर सभी खिलाड़ी काफी जोश में दिखे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट या गर्व करने का अवसर ही नहीं देते बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी सशक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 04 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है। लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप खेल में ही नहीं, बाकी सेक्टर में भी देश के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। अपनी बेटियों के प्रदर्शन से तो पूरा देश ही गदगद है। बॉक्सिंग हो, जूडो हो, कुश्ती हो, जिस प्रकार बेटियों ने डॉमिनेट किया वो अद्भुत है। उन्होंने कहा कि आप सभी कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में मुकाबला कर रहे थे लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी।
उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति इस दिलचस्पी, आकर्षण को बढ़ाने में आप सबकी बहुत बड़ी भूमिका है और इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली खिलाड़ी निखत जरीन को अपने हस्ताक्षर वाला लाल रंग ग्लब्स का सेट भी भेंट किया।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय दल ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया है। सबसे ज्यादा 12 पदक कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय दल ने हासिल किए हैं।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें