मनीष सिसौदिया ने जताई गिरफ्तारी की आशंका, बीजेपी पर निशाना साधा

  • आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, सीबीआई ‘आप’ के अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार कर लेगी 
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, सरकारें गिराने का सपना देखने वाली भारतीय जनता पार्टी को कोई और सपना ही नहीं आता

नई दिल्ली। अपने घर पर शुक्रवार को सीबीआई के छापे के दूसरे दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जल्द ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बिना उस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 दिन में सीबीआई मुझे गिरफ्तार कर लेगी। मेरे अलावा कई अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी गिरफ्तार करेगी। 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 20 अगस्त को मीडिया से बात करने के दौरान न्यू यॉर्क टाइम्स में खुद की और कोरोना काल की खबरों को दिखाते हुए बीजेपी को जबरदस्त तेवर दिखाये। उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह की संतान हैं। हम आपकी सीबीआई और ईडी से डरने वाले नहीं हैं। हम आपके पैसों के आगे बिकने वाले लोग भी नहीं हैं। आप हमको नहीं तोड़ पाओगे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने दिल्ली में मनीष सिसौदिया के आवास सहित देश भर में 21 जगहों पर छापेमारी की थी। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर विवाद होने के बाद उपराज्यपाल ने इस मामले में सीबीआई से जांच करने की सिफारिश की थी। इसी के बाद सीबीआई ने छापेमारी की और 19 अगस्त को देर शाम उसने सिसौदिया सहित 15 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने मुकदमे में नामजद होने के बाद अपनी गिरफ्तारी की बात कही है।

केजरीवाल से परेशानी है इनको

मनीष सिसौदिया ने सत्तारूढ़ बीजेपी का नाम लिये बगैर कहा कि अगर इनको शराब घोटाले की चिंता होती तो ये लोग गुजरात में सीबीआई का पूरा मुख्यालय शिफ्ट करा देते, जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपये की एक्साइज चोरी होती है। इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है। सिसौदिया ने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है।

पूरा देश इनसे दुखी है

उन्होंने दावा किया कि जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपये का फायदा होता। सिसौदिया ने कहा कि पूरे देश के लोग इनसे केंद्र सरकार से दुखी हैं। जनता सरकार चुनती है और मोदी जी 24 घंटे उसे गिराने में लगे रहते हैं। जनता ने आपको देश का प्रधानमंत्री बनाया है, आप देश के लिए सोचिए। मोदी जी बस सरकारें गिराने का सपना देखते हैं। उनको कोई और सपना ही नहीं आता।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा