हापुड़ में हरियाणा से आए बंदी की कोर्ट के गेट पर हत्या, गौतम बुद्ध नगर में सरेंडर
लखनऊ। हरियाणा से एक बंदी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पेशी के लिए लाये जाने के दौरान कोर्ट के गेट पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सभी आरोपी मौके से भाग निकले। इनमें से एक आरोपी सुनील चचूला ने बाद में गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत में एक अन्य मामले में सरेंडर कर दिया।
हरियाणा पुलिस पेशी पर लाखन सिंह को मंगलवार को लेकर हापुड़ आई थी। हत्या के एक मामले में दर्ज मुकदमे में उसकी पेशी थी। कोर्ट के मुख्य द्वार पर कार से उतर हरियाणा के पुलिस कर्मी जब लाखन सिंह को लेकर आगे बढ़े, तभी उस पर हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस पर कई राउंड फायरिंग की गई। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। हमला करने वाले तीनों आरोपी युवक वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोग लाखन सिंह को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बदमाशों की गोली से एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि हरियाणा पुलिस एक बंदी को यहां पेशी के लिए लेकर आई थी। पुलिस जब उसको कोर्ट के गेट पर उतार रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने गोली चलाई। पुलिस अधाीक्षक का कहना है कि पेशी के लिए लाए गए बंदी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
हरियाणा पुलिस को पत्र भेज रहे हैं: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा पुलिस को मुख्यालय से पत्र भेजा जा रहा है कि पुलिस बल ने कुछ कार्रवाई नहीं की। मुख्यालय को यह भी पता चला है कि इसकी पूर्व सूचना हापुड़ पुलिस को नहीं मिली है। इस प्रकरण को शासन ने गंभीरता से लिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें