बीजेपी का महागठबंधन सरकार पर तीखा हमला, ‘बिहार में जंगल राज दोबारा आ गया है’

  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी नौकरियों के मुद्दे पर घेरा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाते हुए राज्य की महागठबंधन सरकार को घेरा और तीखे हमले किये। साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी नौकरियों का मामला उठाकर सवाल दागे।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि बिहार में जिस तेजी से अव्यवस्था फैल रही है, उससे लगता है कि वहां दोबारा जंगलराज आ गया है। संबित पात्रा ने कहा कि पूरे बिहार में चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म और लूट का तांडव मचा हुआ है। बिहार में जंगल राज दोबारा आ गया है। उन्होंने कि नई सरकार में पश्चिम चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म होता है, मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के घर में दिनदहाड़े लूट होती है और आभूषण की दुकानों में चोरी-लूट होती है। उन्होंने कहा कि गठबंधन बनने के पश्चात बिहार सरकार में 10 अगस्त को एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।

‘मैं’ और ‘हम’ में फंसी नौकरी 

संबित पात्रा ने नौकरियों के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे। जब उनसे पूछा गया कि अब आप आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी का क्या होगा, तो तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे। संबित पात्रा ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये ‘मैं’ की कहानी है, मतलब मैं बनूंगा तब होगा, ‘हम’ से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसी परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी सतत लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा