जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें सीजेआई बने, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली। जस्टिस उदय उमेश ललित ने शनिवार को देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के पद की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीजेआई को उनके संक्षिप्त नाम यूयू ललित से भी जाना जाता है।
सीजेआई यूयू ललित का कार्यकाल मात्र 74 दिनों का ही होगा। शपथ ग्रहण करने के बाद हस्ताक्षर कर उन्होंने विधिवत रूप से सीजेआई के रूप में अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के वरिष्ठ मंत्री और नेता भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें