काशी विश्वनाथ धाम: सावन में पहुंचे एक करोड़ श्रद्धालु, पांच करोड़ का चढ़ावा, 40 किलो चांदी और एक करोड़ का सोना भी अर्पित किया

लखनऊ/वाराणसी। शिव की नगरी काशी में भोले के भक्त अब और उत्साह के साथ दर्शन-पूजन करने के लिए आ रहे हैं। सजी-संवरी नए स्वरूप वाली काशी बाबा के भक्तों को खूब लुभा रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में इस बार सावन में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यही नहीं, यहां चढ़ावा भी भरपूर आया। इस बार सावन में 40 किलो से ज्यादा चांदी और एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना भी बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया।

सावन माह में यहां दर्शन के लिए एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए, जिससे मंदिर को पांच करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें मनी आर्डर और दान पात्र के साथ ही ऑनलाइन दान भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 13 दिसंबर को मंदिर के नव्य भव्य परिसर का लोकार्पण किया था। इसके बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। साल के पहले दो दिन ही साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर आए थे।

इस बार सावन में हर सोमवार को आंकड़ा छह से सात लाख दर्शनार्थियों का रहा तो शेष दिन ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया। मंदिर प्रशासन के अनुसार इस तरह आंकड़ा पुराने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए एक करोड़ के पार हो गया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए गए। पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक करोड़ से अधिक भक्त इस साल श्रावण महीने में काशी विश्वनाथ धाम का आए, जो सामान्य से 03 गुना अधिक है। उन्होंने मंदिर को 05 करोड़ रुपये से अधिक का दान चढ़ाया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा