महाराष्ट्र में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सोना-हीरे-मोती और कैश सहित 390 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 390 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई महाराष्ट्र के 05 बिजनेस ग्रुप्स पर की है। आठ दिन की इस छापेमार कार्रवाई के दौरान 58 करोड़ करोड़ रुपये कैश, हीरे-मोतियों के अलावा 32 किलोग्राम सोना और कई प्रॉपर्टी के कागज भी बरामद किए गए हैं।
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील कारोबारी, एक कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर सहित 05 जगहों पर यह छापेमारी की कार्रवाई। इन सभी कारोबारियों के परिसरों में 01 से 08 अगस्त तक छापेमारी चली। एक जगह से लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई। जिसमें 56 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती और संपत्ति के कागजात जब्त किए गए।
लगातार मिल रहे कैश के इन ढेर को गिनने में आयकर विभाग की टीम के कर्मचारी जब थकने लगे तो नोट गिनने की मशीनों को लगाया गया। आयकर की टीम इस कार्रवाई के लिए एक बस में बाराती बनकर इन सब पर छापेमारी की कार्रवाई करने के लिए वहां गई थी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें