बिहार में 20 लाख युवाओं को नौकरी-रोजगार देंगे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख सरकारी नौकरियों और अतिरिक्त 10 लाख अन्य रोजगार के अवसरों को देने की घोषणा की है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने यह वादा किया।
बीती 10 अगस्त को बिहार के आठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हूए कहा कि एक महीने में इन रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी नई सरकार न केवल उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किए गए 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि रोजगार सृजन के लक्ष्य को और अधिक करना चाहती है।
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करने के साथ मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर भी तिरंगा फहराया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का महागठबंधन के साथी राष्ट्रीय जनता दल ने स्वागत किया है। राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनका दल युवाओं को नौकरी देने के लिए बेहद गंभीर है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें