अमेरिका के अखबार ने लेख छापा, दिल्ली में सीबीआई का ‘छापा’, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया सहित 15 पर मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में गड़बड़ियों की रिपोर्ट की जांच के संबंध में डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के घर पर छापेमारी करने वाली सीबीआई ने शुक्रवार को कई घंटों की छानबीन के बाद सिसौदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ शाम को एफआईआर दर्ज की। दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की है। सिसौदिया पर छापेमारी की कार्रवाई से भड़की आम आदमी पार्टी ने कहा कि अमेरिका के अखबार में दिल्ली की शिक्षा नीति की तारीफ में लेख छपने के बाद उनको परेशान करने के लिए सीबीआई ने यह सब किया है।
दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने इस केस में आपराधिक षड्यंत्र और खातों में हेराफेरी के आरोपों में सिसौदिया सहित अन्य नामजद के अलावा कुछ अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले दिन में केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के आवास समेत 07 राज्यों के 21 ठिकानों पर सीबीआई ने 19 अगस्त को छापेमारी की। सीबीआई जिन 21 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, उसमें दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण के अलावा अन्य आबकारी अफसर भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले में विवाद बढ़ने पर पॉलिसी वापस ले ली गई थी।
सिसौदिया ने कहा, सीबीआई का स्वागत है
छापेमारी की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देंगे, ताकि सच जल्द सामने आ सके। सिसौदिया ने कहा कि अभी तक मुझ पर कई केस किए गए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है, ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। सिसौदिया ने कहा कि हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं, कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।
छापेमारी की इस कार्रवाई से भड़की आम आदमी पार्टी ने इसे अपने नेता पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार की बदले की कार्रवाई करार दिया। आप नेताओं के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया और कहा कि यह शिक्षा नहीं शराब से संबंधित मामला है।
तारीफ वाले लेख पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता भिड़े
सिसौदिया के यहां दिल्ली सीबीआई का छापा पड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी और आप नेता भिड़ गए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमेरिका के अखबार द न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी सिसौदिया की फोटो और दिल्ली के शिक्षा क्रांति की खबर का हवाला देते हुए केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाये।
सिसौदिया बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर घोषित हुए और सीबीआई रेड मारने पहुंच गई
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आज मनीष सिसौदिया को दुनिया का बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर घोषित किया गया है लेकिन उनके घर सीबीआई रेड मारने पहुंच गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई को ऊपर से आदेश है कि इन्हें तंग करो। पहले भी कई रेड कर चुके, पर कुछ नहीं मिला। अभी भी कुछ नहीं मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि अड़चनें आएंगी लेकिन काम नहीं रुकेगा। केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका ही नहीं, हर बड़े देश की खबरों में भारत की कामयाबियां होंगी। मुश्किलें आएंगी, अड़चनें आएंगी लेकिन अब भारत रुकेगा नहीं, इन पार्टियों और नेताओं के सामने झुकेगा नहीं।
बीजेपी रोकना चाहती है केजरीवाल की मुहिम
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा ने भी सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। राघव चड्ढा ने कहा कि यूएसए के बड़े अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स में मनीष सिसौदिया की तस्वीर और दिल्ली के शिक्षा क्रांति की खबर छपी और अगले दिन यहां सीबीआई ने रेड कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी केजरीवाल की भारत को नंबर 1 देश बनाने की मुहिम को रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उस लहर का नाम है, जिसे सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस रोक नहीं पाएगी। केजरीवाल तभी चैन की सांस लेंगे जब वो भारत को नंबर 1 देश बना देंगे।
राघव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पीएम के उद्घाटन करने के पांच दिन बाद धंस गया। गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये का अवैध शराब का धंधा चल रहा है। ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप गुजरात से पकड़ी गई, लेकिन सीबीआई कहीं भी जांच करने के लिए नहीं गई।
बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- घोटाले के डायरेक्टर केजरीवाल हैं
इस पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि ये खबर नहीं आर्टिकल है जो एक ही समय पर द न्यू यॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में छपवायी गई है। आम आदमी पार्टी नेताओं के आरोपों पर बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने कहा कि यह खबर नहीं आर्टिकल है। केजरीवाल ने पैसा देकर छपवाया है। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी से पैसा देकर छपवाया गया। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दोनों अखबारों में एक ही लेख छपवाया गया है। आप जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। वहीं सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि घोटाले के डायरेक्टर केजरीवाल हैं। केजरीवाल भी जेल जाने की तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि इस मामले में केजरीवाल भी जेल भेजे जा सकते हैं।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें