स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी बयान मामले में नोयडा पुलिस कमिश्नर को मानहानि का नोटिस भेजा, 11 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 25 हजार रुपये के इनामी श्रीकांत त्यागी के बयान के मामले में नोयडा के पुलिस कमिश्नर को मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने मानहानि का नोटिस देते हुए साढ़े 11 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
यह है मामला
गौतम बुद्ध नगर के नोयडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ अभ्रद व्यवहार करने और गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था। उसको मेरठ से बीती 09 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी देने के समय यह बताया गया कि श्रीकांत त्यागी का कहना है कि उसकी कार पर लगा हुआ सचिवालय का पास उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया है। मीडिया के जरिये यह बात सामने आने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने तुरंत इसका खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें बीते कुछ महीनों से कोई पास जारी नहीं हुआ है। बाद में मीडिया में यूपी सचिवालय के अधिकारियों के हवाले से खबर आई कि सन 2023 का कोई पास अभी तक जारी नहीं किया गया है। पकड़े जाने के दौरान श्रीकांत त्यागी की कार पर लगे पास पर 2023 तक वैध होने की जानकारी दर्ज थी।
विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी से सपा में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी मामले में मानहानि का नोटिस नोयडा पुलिस कमिश्नर को दिया है। उन्होंने इस बारे में अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने विधानसभा पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किये गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने सम्बन्धी कानूनी नोटिस भेजी है।’



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें