प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पारंपरिक परिधान में तमिलनाडु पहुंचे और छा गए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों के दौरे के समय वहां के परिधान और अंदाज को अपना कर स्थानीय होने के भाव का अहसास कराते रहते हैं। क्षेत्रीय संस्कृति को सम्मान और प्यार देने का यह अंदाज उन्हें दूसरे राजनेताओं से अलग कर देता है और लोगों को उनसे सीधे जोड़ता है।

ऐसा ही अहसास लोगों को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार को अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को पारंपरिक परिधान में देखकर हुआ। 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत के अवसर पर तमिलनाडु पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी पारंपरिक ‘वेष्टी’ परिधान में कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी का लोगों ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया।   

तमिलनाडु भारत के लिए शतरंज का पावर हाउस

प्रधानमंत्री मोदी 28 जुलाई को चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां एकत्रित सभी टीमों और खिलाड़ियों को 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए शुभकामनाएं। मैं घोषणा करता हूं कि अब से 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का शतरंज से गहरा ऐतिहासिक संबंध है। यही कारण है कि यह भारत के लिए शतरंज का पावर हाउस है। यह पहली बार है जब शतरंज ओलंपियाड शतरंज की उत्पत्ति के स्थान भारत में आयोजित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इसने भारत के कई शतरंज ग्रैंड मास्टर तैयार किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं भारत में हो रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड में आप सभी का स्वागत करता हूं। शतरंज का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत आया है। 44वां शतरंज ओलंपियाड कई प्रथम और रिकॉर्ड का टूर्नामेंट रहा है। 

इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री आज चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करने आए हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के दौरान मोदी जी ने एक भव्य शतरंज उत्सव आयोजित किया था।

देश में 75 स्थानों पर होगी शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले भारत के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव के अवसर पर 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा