पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक नामक संगठन से जुड़ा है नूपुर शर्मा को मारने के लिए आया रिजवान अशरफ

 

नई दिल्ली। अपने कथित विवादित बयान की वजह से सुर्खियों र्में आइं भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने के लिए पाकिस्तान से आया युवक तहरीक-ए-लब्बैक नामक संगठन से जुड़ा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह तहरीक-ए-लब्बैक नामक संगठन में दी जाने वाली हिदायतों और तकरीकों से बेहद प्रभावित था। 

नूपुर शर्मा को मारने के इरादे से ही पाकिस्तान से बॉर्डर पार करके वह भारत में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले पहुंचा था। हालांकि उसे नूपुर शर्मा का पता नहीं मालूम है। राजस्थान पुलिस का कहना है कि बीतीे 16-17 जुलाई की मध्य रात्रि को आरोपी बॉर्डर पार करके फेंसिंग के पास आया था। जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गिरफ़्तार किया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई है। उसे पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

उसकी पहचान पाकिस्तान निवासी रिजवान अशरफ के रूप में हुई है। उसके बैग से 02 बड़े चाकू बरामद हुए हैं। राजस्थान के एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर का कहना है कि आरोपी युवक से पूछताछ चल रही है। उसके कब्ज़े से जो सामान बरामद हुआ है, उसके बारे में पूछा जा रहा है। उससे कोई मोबाइल या डॉक्यूमेंट बरामद नहीं हुआ है। अभियुक्त पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक नामक संगठन से प्रभावित है।

आरोपी 05 दिन की रिमांड पर 

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि अभियुक्त ने कहा कि वो नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के विरोध में उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यहां आया है। उसे नहीं पता कि नूपुर शर्मा कहां रहती हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में सामने आया है कि वह इस मामले में धार्मिक रूप से प्रेरित था। वह अभी 05 दिन की रिमांड पर है, जिसे आगे बढ़ाने की मांग करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा