पाकिस्तान में घुसने से पहले दो गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया
नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस की एसओजी ने बुधवार को दोपहर में मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों गैंगस्टरों से एसओजी की मुठभेड़ पाकिस्तान की सीमा से लगे अटारी बार्डर के पास हुई। पंजाब पुलिस का दावा है कि दोनों गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कूसा अपने एक साथी के साथ पाकिस्तान में घुसने से पहले मार गिराये गए। उनका एक साथी मौके से भाग निकला।
पंजाब पुलिस को दिन में जानकारी मिली कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत सिंह पाकिस्तान की सीमा के करीब अटारी बार्डर के पास देखे गए हैं। इसी के बाद उनकी घेराबंदी की गई। पहले पंजाब पुलिस ने मोर्चा संभाला। अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपराधी घिरने पर फायरिंग करने लगे। पंजाब पुलिस से मुठभेड़ लंबी खिंचने लगी तो एसओजी उन गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए आगे आई।
बार्डर इलाके में खेतों के बीच एक मकान के समीप एसओजी ने उन गैंगस्टरों को घेर लिया। तीन घंटे से ज्यादा चले इस ऑपरेशन में आखिरकार दोनों गैंगस्टर मारे गए। उनका एक साथी फायरिंग और घेराबंदी के बीच भाग निकला। पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने मीडिया से सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में शामिल रहे शूटर मनप्रीत सिंह और जगरूप रूपा के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की। मनप्रीत ने एके-47 से सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाई थी।
पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में गैंगस्टरों से हुई इस मुठभेड़ के दौरान एक पत्रकार के भी गोलीबारी में घायल होने की जानकारी मिली है। दिन के उजाले में हुई इस मुठभेड़ के दौरान अधिकांश गांव वाले फायरिंग होने पर अपने घरों में दुबके रहे। हालांकि मुठभेड़ स्थल के आसपास काफी भीड़ भी जुट गई थी, जिसे पंजाब पुलिस ने वहां से दूर कर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।

.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें