बाहुबली मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित

मऊ/लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और बहनोई को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने अंसारी के परिवार में किसी के भी नहीं मिलने पर इनको भगोड़ा घोषित करने से संबंधित नोटिस को इनके आवास पर चस्पा कर दिया है। 

मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और बहनोई को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास समेत चार जगहों पर छापेमारी की थी। उनका परिवार अभी फरार है। अदालत से जारी वारंट का तामीला करवाने के लिए पुलिस उसको संभावित ठिकानों पर तलाश रही है। उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नहीं मिलने पर उसके घर पर नोटिस को चस्पा कर दिया गया है। 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ की महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। दर्ज केस में पुलिस ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर रखा है। अब्बास की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस ने 24 और 25 जुलाई को कई ठिकानों पर दबिश दी थी, पर वह नहीं मिला। 

इस मामले में हो रही है तलाश

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ 12 अक्टूबर 2019 को लखनऊ की महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। आरोप था कि मेट्रो निवासी अब्बास अंसारी ने सन 2012 में डीबीबीएल गन का लाइसेंस लिया। उसने अपने शस्त्र लाइसेंस को दिल्ली के पते पर बाद में स्थानांतरित करवा लिया। फिर उसने खुद को निशानेबाज के रूप में दिखाकर दिल्ली वाले शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीद लिये। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया  है कि आरोपी ने लखनऊ पुलिस को बिना बताये और अनुमति लिये धोखाधड़ी कर लाइसेंस को दिल्ली स्थानांतरित करवाया। उस पर वहां कई हथियार लिये। 

एसटीएफ कर रही है जांच 

अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज इस मामले की जांच मौजूदा समय में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कर रही है। अदालत ने इसी मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिस दे रही हैं। 

अग्रिम जमानत पर सुनवाई 02 अगस्त को

विधायक अब्बास अंसारी अग्रिम जमानत की कोशिश में लगा हुआ है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरिवंश नारायण की अदालत में धोखाधड़ी से शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में उसने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की हुई है। उसकी अर्जी पर अदालत 02 अगस्त को सुनवाई करेगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा