मार्गरेट अल्वा ने कहा, 'योगी मेरे मित्र, उनसे समर्थन मांगा'
दिल्ली। विपक्ष की उप राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा ने अपने चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्य नाथ मेरे मित्र हैं।’
उप राष्ट्रपति पद की विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा रविवार को चुनाव को लेकर आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के कार्यालय पहुंची थीं। यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। यहां तक कि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी बात की है।
मार्गरेट अल्वा ने कहा कि योगी आदित्य नाथ लोकसभा के समय से मेरे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं आगे भी सबसे बात करूंगी। उप राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश सभी लोगों तक अपनी बात रखने की होगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें