मार्गरेट अल्वा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता नहीं पहुंचे


नई दिल्ली। विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल किया। तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कोई नेता उनके नामांकन के मौके पर नहीं पहुंचा। ये दोनों दल उस बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, जिसमें मार्गरेट अल्वा को विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाने का फैसला हुआ था।

लोकसभा में कांग्रेेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और राहुल गांधी के अलावा अन्य प्रमुख विपक्षी नेता इस दौरान मौजूद रहे। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, शिवसेना नेता संजय राउत, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, द्रमुक नेता तिरुची शिवा और एमडीएमके के नेता वाइको भी मौजूद थे।

टीएमसी और आम आदमी पार्टी नेताओं के नहीं पहुंचने पर वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा था कि वह तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संपर्क में हैं। विपक्षी दलों ने रविवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। धनखड़ ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा