सोनिया से ईडी ने की पूछताछ, रोके जाने पर राहुल सड़क पर बैठे

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मंगलवार को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया। पार्टी की सर्वोच्च नेता को ईडी के जरिये परेशान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर पड़े। इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के कारण पार्टी कार्यालय की तकरीबन घेराबंदी जैसी स्थिति हो गई। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ने से रोके जाने पर सड़क पर बैठ गए। बाद में पुलिस उन्हें एक बस में अकेले ही हिरासत में लेकर वहां से चली गई। 

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘लड़ेंगे और जीतेंगे’

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को रोके जाने पर उनकी सड़क पर बैठने वाली फोटो को टैग करके ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने है। संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते और सड़क पर जनता की आवाज नहीं उठा सकते। पुलिस और एजेंसियां लगाकर तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। यह सच की लड़ाई है न झुकेंगे, न डरेंगे। लड़ेंगे, जीतेंगे।

ईडी के बुलावे पर एजेंसी के ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी से पहले राउंड में समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन मामले में लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद ईडी कार्यालय से वह बाहर निकलीं। सोनिया गांधी जेड प्लस सुरक्षा घेरे में अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंची थीं।

इस दौरान पिछली बार की तरह इस बार भी प्रियंका ईडी के कार्यालय में ही रुकी रहीं, जबकि राहुल तुरंत वहां से निकल गए। प्रियंका ईडी कार्यालय के एक अन्य कमरे में रुकी हुई थीं, ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी मां से मिल सकें और उन्हें दवाएं या चिकित्सा सहायता मुहैया करा सकें। कोविड से हाल ही में उबरीं सोनिया गांधी अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं। उनसे पहली बार 21 जुलाई को मामले में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। तब उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा