घाघरा नदी में भोलेनाथ ने दिए दर्शन, थाने में हो रहा पूजन-अभिषेक

लखनऊ। भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन में शिव-शंभु के भक्तों को मऊ जिले में घाघरा नदी में शिवलिंग के दर्शन ने निहाल कर दिया। नदी की धारा में स्नान कर रहे श्रद्धालु चमकते शिव लिंग के दर्शन कर अभिभूत हो उठे। चमत्कृत श्रद्धालुओं से मिली जानकारी पर मल्लाह नदी में उतारे तो वहां 50 किलो से भी ज्यादा वजन के शिव लिंग मिले। पहली नजर में इस शिव लिंग को चांदी का बताया जा रहा है। शिव लिंग को पूरी श्रद्धा के साथ मऊ जिले के थाना दोहरीघाट में लाकर रखा गया है। पुलिस विशेषज्ञों से इसकी जांच-पड़ताल करा रही है। 

मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि थाना दोहरीघाट अंतर्गत घाघरा नदी में कुछ लोगों को शनिवार में साढ़े तीन बजे के करीब कुछ चमकती हुई चीज दिखाई पड़ी। इस पर मल्लाह राममिलन आदि पांच मल्लाहों को नदी में उतारा गया। नदी से शिव लिंग मिला है। लोगों में इसको लेकर काफी कौतूहल बना रहा। शिवलिंग को ससम्मान लाकर फिलहाल दोहरी घाट थाने में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस शिव लिंग को लेकर आने वाले पुजारी श्याम जी व अन्य सम्मानित लोगों तथा ज्वेलर को बुलाकर पूरी जानकारी ली जा रही है।  

विशेषज्ञों से कराई जाएगी जांच 

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि विशेषज्ञ एजेंसियों से भी इसकी जांच कराई जाएगी। यह जानने की कोशिश की जाएगी कि यह शिव लिंग किस क्षेत्र का हो सकता है। यदि कोई बात सामने नहीं आती है तो जो लोग इसे लेकर आए थे, वहां सबकी सहमति से इसे स्थापित आदि कराने की प्रक्रिया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले इसकी सभी विशेषज्ञ एजेंसियों से जांच कराई जाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा