मुख्यमंत्री ने गो मूत्र बेचा, पहली कमाई की

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पहली बार गो मूत्र की बिक्री शुरू हुई। गो मूत्र बेचने की शुरुआत हरेली के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की और कहा कि यह गो मूत्र से मेरी पहली कमाई है।

राज्य में किसानों और अन्य गोपालकों से पहले से ही छत्तीसगढ़ सरकार और अन्य एजेंसियां गोबर खरीद रही हैं।  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज हरेली पर्व के शुभ अवसर पर हमने राज्य में गो मूत्र खरीदी का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा, ‘इस अवसर पर चंदखुरी की निधि स्व सहायता समूह को 05 लीटर गो मूत्र बेचकर मैं पहला विक्रेता बना और मुझे 20 रुपये की आय प्राप्त हुई।

छत्तीसगढ़ गो मूत्र खरीदने वाला देश का पहला राज्य 

उन्होंने कहा कि गो मूत्र की खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। उन्होंने हरेली पर्व की सबको बधाई दी और कहा कि कृषि कार्य होने के बाद कृषि यंत्रों की पूजा आज के दिन की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल प्रदेश में बारिश अच्छी हुई है। फसल की बुआई और रोपाई का काम खत्म हो रहा है। आज से गोबर 02 रुपये किलो और गोमूत्र 04 रुपये लीटर में खरीदी की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि हरेली के शुभ अवसर पर हमने आज से 02 वर्ष पूर्व ‘गोधन न्याय योजना’ की शुरुआत की थी, जिसने देश को रास्ता दिखाया और पशुपालकों को सशक्त बनाया।

बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा, सावन के अमावस आ गे। आज हमन छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली मनाबो। गेंड़ी चढ़बो, भौंरा चलाबो अउ चीला खाबो। घर-घर नीम के डारा खोंसबो, अउ सब्बोझन के खुसहाली के कामना करबो। आप सबझन ला बहुत बधाई।’ सीएम आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गेड़ी पर चढ़े और उस पर चल कर उन्होंने कुछ दूरी भी तय की। 

साठ साल के बुजुर्ग ने गेड़ी पर चढ़ कर तय की 10 किमी की दूरी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 60 वर्षीय तीरथ राम सिन्हा 10 किलोमीटर की दूरी तय करके आए। उन्होंने 10 किमी की दूरी गेड़ी पर चढ़ कर तय की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे मिलने के बाद कहा कि आज हरेली के अवसर पर संज्ञान में आया कि बुजुर्ग तीरथ राम सिन्हा 10 किमी का रास्ता गेड़ी पर चढ़कर मुख्यमंत्री निवास पधारे हैं। 60 वर्ष की उम्र में भी उनका हुनर तारीफ काबिल है। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा