उप राष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन, प्रधानमंत्री मोदी बने प्रस्तावक


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके प्रस्तावक बने और नामांकन का सेट उन्होंने खुद लोकसभा के महासचिव को सौंपा। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सरकार और संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं भी मौजूद रहे। 

मतदान 06 अगस्त को होगा

देश के नये उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 06 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे।

धनखड़ ने आभार जताया

नामांकन दाखिल करने के बाद उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने मीडिया से कहा कि मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि एक किसान परिवार से आने वाले मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को ऐतिहासिक मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

राजग प्रत्याशी धनखड़ की राह आसान 

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ का निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में बीजेपी नीत राजग बहुमत में है। संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में अकेले बीजेेपी के 394 सदस्य हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान मंत्री, सांसद और विभिन्न दलों के नेता जगदीप धनखड़ के साथ थे। मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे।

ये नेता रहे मौजूद 

नामांकन दाखिल करने के समय जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, अन्नाद्रमुक केएम थंबी दुरई, तमिल मनीला कांग्रेस के जीके वासन, असम गण परिषद के बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अपना दल एस की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की  

नामांकन दाखिल करने से पहले जगदीप धनखड़ ने उनका समर्थन कर रहे विभिन्न दलों के सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में एक बैठक भी की। प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में मौजूद थे। उनके अलावा बीजू जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा