ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी दो दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपे गए

 

नई दिल्ली। ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार दिन में गिरफ्तार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अदालत के सामने पेश किया। जहां से उन्हें ईडी की कस्टडी में दो दिन के लिए भेज दिया गया है। इस बीच ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने छापेमारी में अर्पिता से घर करीब 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।

पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराया गया और फिर उन्हें अदालत पेश किया गया। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही, इसलिए उन्हें कोलकाता में ईडी की हिरासत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।

ईडी पश्चिम बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार करने के बाद उनसे और भी जानकारी जुटा रही है। शिक्षा सेवा आयोग एसएससी में घोटाले के आरोप में ईडी ने शुक्रवार 22 जुलाई को कोलकाता में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। ईडी के अधिकारी इस दौरान पार्थ चटर्जी से भी पूछताछ करते रहे। शनिवार 23 जुलाई की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

मंत्री की गिरफ्तारी की पूरी खबर पढ़ने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें -

https://www.newsspeak.in/news-detail/MzkwMw==

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा